एक बेहतरीन एप

आप बहुत व्यस्त होते हैं और आपको आपके पार्टनर का मैसेज आता है। उसका नोटिफिकेशन देखकर आपके मन में ख्याल आता है कि,"अभी मैसेज देख लिया तो बात करनी पड़ जाएगी। थोड़ी देर बाद फुर्सत से देखता हूँ।" व्यस्तता में आपको पता नहीं चलता कि कब आपने मैसेज देख लिया और सामने वाले को आपको भेजे गए मैसेज के बाजू में 'ब्लू टिक' नजर आ जाता है। वो छोटा सा 'ब्लू टिक' आपकी शामत ले आता है और आपके ऊपर तानों की बारिश होने लगती है कि, "तुमने जानबूझकर रिप्लाई नहीं किया! You don't love me anymore! और वगैरह-वगैरह।"
कुछ ऐसा ही हादसा एक भले आदमी के साथ भी हुआ होगा, जिसने Unseen नाम की एप बनाई है।
इस एप में आप सामने वाले के मैसेज भी पढ़ सकते हैं और उसे पता भी नहीं चलेगा। है न कमाल की एप?
इसे कैसे इन्स्टॉल और इस्तेमाल करना है, चलिए हम आपको Step-by-Step बताते हैं।
इसमें आप WhatsApp के साथ-साथ Facebook और Viber के मैसेज भी सीन कर सकते हैं।
Incognito मोड में मैसेज देखने से सामने वाले को पता नहीं चलता कि आपने देख लिए उसके मैसेज
हर मैसज के लिए आता है Unseen नोटिफिकेशन

Comments

Popular posts from this blog

कानपुर की गलियां

कनपुरिया इतिहास

राग दरबारी