हिंदू मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल।
हिंदू मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल।
टाटमिल चौराहे पर एक ही परिसर में मंदिर है और मस्जिद भी। दोनों का दरवाजा भी एक है। यहां आरती और अजान एक-दूसरे के सहयोग से होती है। इसे हिंदू मुस्लिम एकता की अद्भुत मिसाल कहते हैं।
हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलकर यहां सफाई करने से लेकर पूजा, इबादत में एक- दूसरे का सहयोग करते हैं। जुमे में मंदिर तक नमाज़ अता की जाती है तो भंडारे के लिए मस्जिद से पानी भरा जाता है।
टाटमिल चौराहे पर नयापुल से झकरकटी की तरफ एक ही परिसर में आगे की तरफ श्री शिव हनुमान मंदिर और उसके पीछे एक मीनार मस्जिद एवं मदरसा है। मस्जिद में जाने वाले भगवान के दर्शन करते हुए जाते-आते हैं।
भाईचारे के लिए यहां एक ही परिसर में अगल-बगल मंदिर और मस्जिद बनाई गई। तब से यहां भाईचारा कायम है। यहां हम मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर सफाई करते हैं। कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। यहां बजरंगबली और अली, मौला और भोला अगल-बगल हैं।
अगर आप भी इस भाईचारे में विश्वास रखते हैं तो इस फोटो को इतना शेयर कीजिये कि नफरत फ़ैलाने वाले कुछ मुट्ठी भर लोगों को सबक मिले।
एकता की मिसाल
ReplyDelete